बाल मन बाल हठ को
पहचानना मनोविज्ञान है
बाल बच्चों के दिमाग में
बस रहा है विज्ञान है
बाल मन की बाल उम्मीदें
छू रहीं आसमान है
इन उम्मीदों से ही आता
जमीं पर आसमान है
बाल मन की कुछ आदतें
कर रहीं हैरान हैं
क्या पनपतीं हैं सभ्यताएँ
समझ सके जो इसे वही
गुणी विज्ञान है
रचयिता
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment