लोग अक्सर वहाँ,पर छोड़ देते हैं।
सारे रास्ते जहाँ,से खतम होते हैं।।
जिंदगी फ़लसफ़ा,चलती जाती सदा
लोग मौकों पर,इरादे बदल लेते हैं
लोग अक्सर वहाँ,पर छोड़ देते हैं।
सारे रास्ते जहाँ,से खतम होते हैं।।
हम इरादों से अपने, न पीछे हटें
लोग डरते हैं,वहाँ हम लड़ लेते हैं
लोग अक्सर वहाँ,पर छोड़ देते हैं।
सारे रास्ते जहाँ,से खतम होते हैं।।
कुछ इरादे सबब में हैं पिघले हुए
हम बरफ़ की तरहा जम लेते हैं
लोग अक्सर वहाँ,पर छोड़ देते हैं।
सारे रास्ते जहाँ,से खतम होते हैं।।
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment