Monday, April 22, 2019

मैं नदी हूँ

शिवम अन्तापुरिया "निर्मोही"

9454434161
9519094054
" मैं नदी हूँ "

सिसकती हूँ, मचलती हूँ,
कई मौकों पर गरजती हूँ,
उलझती हूँ फिर भी हर रोज मंजिल की तरफ बढ़ती हूँ,
मैं नदी हूँ...
कभी किनारों पर, कभी गहरे दरियों पर,
हर रोज नए लोगों से मिलती और बिछङती हूँ,
मैं नदी हूँ...
पता नहीं मेरा प्रेमी मुझसे छूटा है या रूठा है,
उसी की तलाश में मेरा
हर पल बीता है,
रात-दिन की बिन परवाह किए मैं अकेली ही बहती हूँ,
    मैं नदी हूँ...
कहीं कल-कल की आवाज तो कहीं छल-छल की आवाज
मैं सुनती हूँ,
फिर प्रेमिका की तरह
खुद से ही लरजती हूँ,
मैं नदी हूँ...

Friday, April 19, 2019

वोट ही तोड़

*वोट ही तोड़*

शराफ़त की बाजार में
आज कोई शरीफ़ न होगा,

मगर प्रत्याशियों के भाषण से        लगेगा
इससे बड़ा कोई शरीफ न होगा

     मंच पर उनसे अच्छा
किसी के अंदर टैरिफ न होगा
     उतरते ही टैरिफ खत्म,
           उनसे बड़ा
       कोई रिश्वत खोर
      और दलाल न होगा

यही राजनीति का जनता
   के पास वोट के बिना
      कोई तोड़ न होगा

शिवम अन्तापुरिया

लाचार

*लाचार हैं*

खूब हैं लपटे जलाती
हम साधारण लोगों को
रिश्वत की अंधेरी रात में,

कब बीत जाती हैं
सारी उम्रे समझ ही
   नहीं पाते ...
बस खुद्दारी की तलाश में,

दिल तो तब रो उठता है
जब घर में बेटी पूछती है
      पापा से ...
कब तक जिएँगें जिंदा
लाश बनकर इस दुनियाँ में
न आने वाले अच्छे दिन
     की तलाश में ...

शिवम अन्तापुरिया

आसमा

*गीत*
-आसमाँ हम हुए-

आसमाँ हम हुए
   तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
   तुम हमारे हुए

गमों को लिए
घूमते हम रहे
प्यार को हम तेरे
थे सम्हाले हुए

चाँद हम बन गए
चाँदनी तुम हुए
आसमाँ हम हुए
   तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
   तुम हमारे हुए

जिंदगी के तेरे
हम सहारे हुए
पथिक तुम हुए
राही हम बन गए

उजङे उपवन मेरे की
  तुम कलियाँ बनें
घोर घनघोर बादल
  जब हम बनें
तुम मेरे प्रेम की ही
तो बारिश बनें

आज बारिश यहाँ
गुनगुनाने लगी
बाद सदियों तेरी
याद आने लगी
आसमाँ हम हुए
   तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
   तुम हमारे हुए

~शिवम अन्तापुरिया
मोबाइल न.9454434161
Website
Www.Shivamantapuriya.WordPress.com

देश मेरा हम उसके

गमो से खुशिया छीन लायेंगें
जिससे भारत माँ का आशियाना सजाएगे
है रगों में लहू तो
बहाकर दिखाएगे

Sunday, April 14, 2019

माता पिता

जो लड़के अपने माता पिता को अनाथ आश्रम में छोड़ कर आते हैं
उनसे मैं पुछना चाहता हूँ
क्या आप मा और पिता नही बनेगे

Tuesday, April 9, 2019

वीरो को समर्पित

  मुक्तक

पत्थरों से टूटा था
मन मेरा
हर खुशी को समेटे
था तन मेरा
सहजकर रखी थी
चुनौती तेरी
अब रूठ क्यों
गया है
दिल मेरा
..............
::: :::       :::
1- एक नहीं हज्जार नहीं
   लाखों से वो लङते गए
जीत गए जब जंग बङी
तब वो भारत माँ की गोद में सो गए,

तेरे कदमों के आने से
मेरे कदमों के जाने के
बनें जो पग जमीं पर हैं
निशाँ हैं वो मिटाने के

2-      रणवाँकुणे

वो तो रणवीर वाँकुणे थे,
    जिनको राणा कहते थे
लाखों दुश्मन से लङने की,
    अकेले हिम्मत रखते थे

तूफान सा तेज चेतक में था
उनके हर वार पे दुश्मन मरता था
तीव्र तेज था भाले का,
    जिससे दुश्मन का
सीना, मस्तक फटता था

था चेतक में अदम्य साहस
जिससे दुश्मन भय खाता था
रण में चेतक जहाँ ठहरता था
वहाँ सून सान हो जाता था...-2

3-     वीर राणा प्रताप

वीर राणा के भाले से,
  दुश्मन मात खाते थे
     वही राणा के वंशज
आज भी भारत भूमि पे जिंदा हैं...

जरा तू होश आ दुश्मन
नहीं मिट्टी मिला देंगे
हम राणा के वंशज है
तुम्हें मरना सिखा देंगे

    1- ..............
..........................

    । जातिवाद पर कुछ व्यंगरूपी शब्द ।

लगा दो जाति का लेबल
लहू की बोतलों पर तुम...
फिर देखो कौन न लेगा
दिखाएगा यहाँ पर दम...

    जब खून ले लोगे
तो फिर...
कंधे भी मिले हरदम
   बचाने प्राणों को अपने
तोङ देते हैं मर्यादा हम

   इसलिए मैं कहना चाहूँगा
ये संसार के सभी इंशानों से
कि
    तोङ दो जाति का पहरा
निभाओ इंशानियत का धर्म
   यही है सार दुनियाँ में
जिसमें होते जा रहे हैं गुम हम...

भीङ है जातिवादों की
   जिससे घिरे हैं अकेले हम
जिससे निकलना है मुश्किल
जिस पर बोलना भी होता
   जा रहा है
  2-    .............
..........................

     आसान नहीं आजादी ये

ऐसे ही आजाद नहीं हुए हैं हम
     कई बार बिन कफन के
दफन हुए हैं हम...2

किसी का मिट्टी का कफन था
किसी का आसमाँ ही कफन था
किसी का पानी ही कफन था
और
किसी का दफन होना ही कफन था

कौन हमदर्द था और बेदर्द था
ये जानना भी मुश्किल था

    3- ................
...........................
        ओज पूर्ण मुक्तक

तेरे कदमों के आने से
मेरे कदमों के जाने के
बनें हैं पग जमीं पर जो
निशाँ हैं वो मिटाने के ,

बंधन तोङकर आना तेरा
मुझको भी भाता है
लिपटकर बाँहों में खोना
तेरा मुझको भी आता है ,

मगर ये साँवली सूरत से
  मेरा कैसा नाता है  
जीना और न जीना 
तेरा रिश्ता मुझसे
पुराना है 
तुझसे चहकती गलियों में
मेरा अब भी आना जाना है।

कोई मिलने को रोता है
कोई मिलकरके के रोता
एक प्रेमी की धङकन को
तो बस प्रेमी समझता है।।

4-  ............
..................
प्रेम व्यंग्य

प्रेम भयो मोह मोह भयो
   जो चंदन चौकी डाल गयो
देख दशा मेरे तन मन की
मेरे शीतल आग लगाए गयो

मन खिन्न भयो दिल भिन्न भयो
   मोह बीच राह में छोङ गयो
ये रीति-रिवाज न मानें कभी
न जाति-पाँति की बाँध रहयो
 .....
ये आँखन आँखन से प्रेम भयो
जाने दिल को बसेरा बनाए लियो 
निर्मोही कहें इस दुनियाँ में

     बङो भाग्य भयो 
      जो तुमको मुझसे प्रेम भयो

    प्रेम की डोर है बहुत बङी
जो उलझी-उलझी अब सुलझाए रहयो

निर्मोही मोह में फँस है गयो
अब निकलने की राह है ताक रहयो

प्रेम विरह की वेदना ने,
      सबका सबकुछ छीन लियो
ये माधव मुरली बजैया ने,
  दुनियाँ में विरह को
     कीटाणु फैलाए दियो

ये गाए बनै, न खोए बनै
कैसी विपदा भारी डाल गयो
कुछ दिन मन में डेरा डाल गयो
फिर धीरे-धीरे भाग गयो
शिवम
      हाथ छुङाए से छूट गयो
फिर भी शिवम दिल न उनसे दूर भयो

5-   ..........
................
           । व्यंग्य ।

   व्यंग्य कोई फुल्लङ बात नहीं है
जबकि ये दुनियाँ का हकीकत में कङुवा
सच होता है जिसे स्वीकारने से लोग कतराते हैं

व्यंगकार की व्यंग्य जमीं पर व्यंग्य बीज बो देंगे हम
हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं सीना फाङ तिरंगा दिखला देंगे हम

6-      ...............
..............................

मैं आज आप लोगों को आधुनिक पति-पत्नी के बीच की तल्खियों को सुनाने जा रहा हूँ, जब कोई पती -पत्नी के बीच झगङा हो जाता है, दोनों अपनी-अपनी जिद पर अङे रहते हैं, एक-दूसरे की महज बात को सुनने को तक में भारत-पाकिस्तान की सीमा की तरह बम विस्फोटक हालात जन्म ले लेते हैं।
.......
फिर भी एक दिन पति अपनी पत्नी से प्रेम पूर्वक शब्दों में कहता है
    कि श्री मती जी.....

बिन देखे तुम्हें रह नहीं सकते, आँशू रो रो बहते हैं...2
महज मनाने को तुमको, हमें बर्तन धोने पङते हैं...2
एक साल तो ठीक गई, अगले में तुम विफर गयीं
घर आँगन का काम सारा, मेरे सिर पे छोङ गयीं

बङे घरों की तरह तुम्हारे, हालात नजर मुझे पङते हैं...2
कैसा नसीबा है ये मेरा, जो बीवी बनकर रहते हैं 
सुबह से लेकर शाम तक, सारे फरमान बजाने पङते हैं...2
लगता उसूल यही है कलयुग का, बीवी को पति बनाना होगा...2
रोज सुबह-शाम की झंझट से, खाना भी मुझे बनाना होगा...2

इतने में भी जो न बात बनें, तो कल से कपड़े भी धो दूँगा मैं...2
बस रोज सुबह उठकरके तुमको( एकबार) प्रेम से पति देव कहना होगा...2-2

इसलिए मैं भारत भूमि की नारी शक्ति के चरणों में कोटि-कोटि बार नमन करता हूँ1

नारी जाति कोमल भई, मानुष भयो कठोर 
नारी के सद्भाव से शिवम को भन भयो चितचोर

अहि के काटे चढत है ये चितवत चढ़ जाए
नारी की बोली गोली से घायल देती बनाए

इसीलिए कबीर जी ने भी कहा है
नारियों के लिए ...

नारी की झाईं पङत अंधे होत भुजंग
और
कबिरा उनकी क्या गति जो नित नारी के संग

कलयुग ऐसा ही होगा घोर

हमारे ऊपर  न ढाओ जुल्म......
हम अब जाने वाले हैं,,,,,
हजारों की महफिलों में हम.....
अकेले रहने वाले हैं,,,,,,

वही भीषम,वही भारत,वही गुरु द्रोण और अर्जुन भी वहीं,, बैठा रह जाएगा़... -2

वही द्रोपदि,,, का जब खींचने दुस्साशन चीर आएगा -2

बचाने वाला वो मोहन
हाथों में लिए मुरली बस दौड़ा आएगा -2

उस दिन ही समझ लेना तुम
हाँ ये घोर कलयुग है
जब ये वाकया फिर दोहराया जाएगा ,,,-2

सभा में घेर करके जब,,,,,
अबला पर हाथ उठाएँगे,,,,
हज्जारों शूर वीर भी ,,,,,,
नजर नीचे झुकाएँगे ,,,,,

Sunday, April 7, 2019

विरह

गर्मियो में प्रेम का विरह
सर्दियो की अपेक्षा
अधिक क्यों सताता है
शिवम अन्तापुरिया

Thursday, April 4, 2019

वीरो को समर्पित

  मुक्तक

पत्थरों से टूटा था
मन मेरा
हर खुशी को समेटे
था तन मेरा
सहजकर रखी थी
चुनौती तेरी
अब रूठ क्यों
गया है
दिल मेरा
..............
::: :::       :::
1- एक नहीं हज्जार नहीं
   लाखों से वो लङते गए
जीत गए जब जंग बङी
तब वो भारत माँ की गोद में सो गए,

तेरे कदमों के आने से
मेरे कदमों के जाने के
बनें जो पग जमीं पर हैं
निशाँ हैं वो मिटाने के

2-      रणवाँकुणे

वो तो रणवीर वाँकुणे थे,
    जिनको राणा कहते थे
लाखों दुश्मन से लङने की,
    अकेले हिम्मत रखते थे

तूफान सा तेज चेतक में था
उनके हर वार पे दुश्मन मरता था
तीव्र तेज था भाले का,
    जिससे दुश्मन का
सीना, मस्तक फटता था

था चेतक में अदम्य साहस
जिससे दुश्मन भय खाता था
रण में चेतक जहाँ ठहरता था
वहाँ सून सान हो जाता था...-2

3-     वीर राणा प्रताप

वीर राणा के भाले से,
  दुश्मन मात खाते थे
     वही राणा के वंशज
आज भी भारत भूमि पे जिंदा हैं...

जरा तू होश आ दुश्मन
नहीं मिट्टी मिला देंगे
हम राणा के वंशज है
तुम्हें मरना सिखा देंगे

    1- ..............
..........................

    । जातिवाद पर कुछ व्यंगरूपी शब्द ।

लगा दो जाति का लेबल
लहू की बोतलों पर तुम...
फिर देखो कौन न लेगा
दिखाएगा यहाँ पर दम...

    जब खून ले लोगे
तो फिर...
कंधे भी मिले हरदम
   बचाने प्राणों को अपने
तोङ देते हैं मर्यादा हम

   इसलिए मैं कहना चाहूँगा
ये संसार के सभी इंशानों से
कि
    तोङ दो जाति का पहरा
निभाओ इंशानियत का धर्म
   यही है सार दुनियाँ में
जिसमें होते जा रहे हैं गुम हम...

भीङ है जातिवादों की
   जिससे घिरे हैं अकेले हम
जिससे निकलना है मुश्किल
जिस पर बोलना भी होता
   जा रहा है
  2-    .............
..........................

     आसान नहीं आजादी ये

ऐसे ही आजाद नहीं हुए हैं हम
     कई बार बिन कफन के
दफन हुए हैं हम...2

किसी का मिट्टी का कफन था
किसी का आसमाँ ही कफन था
किसी का पानी ही कफन था
और
किसी का दफन होना ही कफन था

कौन हमदर्द था और बेदर्द था
ये जानना भी मुश्किल था

    3- ................
...........................
        ओज पूर्ण मुक्तक

तेरे कदमों के आने से
मेरे कदमों के जाने के
बनें हैं पग जमीं पर जो
निशाँ हैं वो मिटाने के ,

बंधन तोङकर आना तेरा
मुझको भी भाता है
लिपटकर बाँहों में खोना
तेरा मुझको भी आता है ,

मगर ये साँवली सूरत से
  मेरा कैसा नाता है  
जीना और न जीना 
तेरा रिश्ता मुझसे
पुराना है 
तुझसे चहकती गलियों में
मेरा अब भी आना जाना है।

कोई मिलने को रोता है
कोई मिलकरके के रोता
एक प्रेमी की धङकन को
तो बस प्रेमी समझता है।।

4-  ............
..................
प्रेम व्यंग्य

प्रेम भयो मोह मोह भयो
   जो चंदन चौकी डाल गयो
देख दशा मेरे तन मन की
मेरे शीतल आग लगाए गयो

मन खिन्न भयो दिल भिन्न भयो
   मोह बीच राह में छोङ गयो
ये रीति-रिवाज न मानें कभी
न जाति-पाँति की बाँध रहयो
 .....
ये आँखन आँखन से प्रेम भयो
जाने दिल को बसेरा बनाए लियो 
निर्मोही कहें इस दुनियाँ में

     बङो भाग्य भयो 
      जो तुमको मुझसे प्रेम भयो

    प्रेम की डोर है बहुत बङी
जो उलझी-उलझी अब सुलझाए रहयो

निर्मोही मोह में फँस है गयो
अब निकलने की राह है ताक रहयो

प्रेम विरह की वेदना ने,
      सबका सबकुछ छीन लियो
ये माधव मुरली बजैया ने,
  दुनियाँ में विरह को
     कीटाणु फैलाए दियो

ये गाए बनै, न खोए बनै
कैसी विपदा भारी डाल गयो
कुछ दिन मन में डेरा डाल गयो
फिर धीरे-धीरे भाग गयो
शिवम
      हाथ छुङाए से छूट गयो
फिर भी शिवम दिल न उनसे दूर भयो

5-   ..........
................
           । व्यंग्य ।

   व्यंग्य कोई फुल्लङ बात नहीं है
जबकि ये दुनियाँ का हकीकत में कङुवा
सच होता है जिसे स्वीकारने से लोग कतराते हैं

व्यंगकार की व्यंग्य जमीं पर व्यंग्य बीज बो देंगे हम
हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं सीना फाङ तिरंगा दिखला देंगे हम

6-      ...............
..............................

मैं आज आप लोगों को आधुनिक पति-पत्नी के बीच की तल्खियों को सुनाने जा रहा हूँ, जब कोई पती -पत्नी के बीच झगङा हो जाता है, दोनों अपनी-अपनी जिद पर अङे रहते हैं, एक-दूसरे की महज बात को सुनने को तक में भारत-पाकिस्तान की सीमा की तरह बम विस्फोटक हालात जन्म ले लेते हैं।
.......
फिर भी एक दिन पति अपनी पत्नी से प्रेम पूर्वक शब्दों में कहता है
    कि श्री मती जी.....

बिन देखे तुम्हें रह नहीं सकते, आँशू रो रो बहते हैं...2
महज मनाने को तुमको, हमें बर्तन धोने पङते हैं...2
एक साल तो ठीक गई, अगले में तुम विफर गयीं
घर आँगन का काम सारा, मेरे सिर पे छोङ गयीं

बङे घरों की तरह तुम्हारे, हालात नजर मुझे पङते हैं...2
कैसा नसीबा है ये मेरा, जो बीवी बनकर रहते हैं 
सुबह से लेकर शाम तक, सारे फरमान बजाने पङते हैं...2
लगता उसूल यही है कलयुग का, बीवी को पति बनाना होगा...2
रोज सुबह-शाम की झंझट से, खाना भी मुझे बनाना होगा...2

इतने में भी जो न बात बनें, तो कल से कपड़े भी धो दूँगा मैं...2
बस रोज सुबह उठकरके तुमको( एकबार) प्रेम से पति देव कहना होगा...2-2

इसलिए मैं भारत भूमि की नारी शक्ति के चरणों में कोटि-कोटि बार नमन करता हूँ1

नारी जाति कोमल भई, मानुष भयो कठोर 
नारी के सद्भाव से शिवम को भन भयो चितचोर

अहि के काटे चढत है ये चितवत चढ़ जाए
नारी की बोली गोली से घायल देती बनाए

इसीलिए कबीर जी ने भी कहा है
नारियों के लिए ...

नारी की झाईं पङत अंधे होत भुजंग
और
कबिरा उनकी क्या गति जो नित नारी के संग