*गीत*
-आसमाँ हम हुए-
आसमाँ हम हुए
तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
तुम हमारे हुए
गमों को लिए
घूमते हम रहे
प्यार को हम तेरे
थे सम्हाले हुए
चाँद हम बन गए
चाँदनी तुम हुए
आसमाँ हम हुए
तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
तुम हमारे हुए
जिंदगी के तेरे
हम सहारे हुए
पथिक तुम हुए
राही हम बन गए
उजङे उपवन मेरे की
तुम कलियाँ बनें
घोर घनघोर बादल
जब हम बनें
तुम मेरे प्रेम की ही
तो बारिश बनें
आज बारिश यहाँ
गुनगुनाने लगी
बाद सदियों तेरी
याद आने लगी
आसमाँ हम हुए
तुम सितारे हुए
हम तुम्हारे हुए
तुम हमारे हुए
~शिवम अन्तापुरिया
मोबाइल न.9454434161
Website
Www.Shivamantapuriya.WordPress.com
No comments:
Post a Comment