चाटुकारिता के बस में
उनको तो न्याय में
भी अन्याय चाहिए,
सच का लिबास
ओढे रहते हैं झूठवादी
उनको तो प्रकाश में
भी अंधकार चाहिए,
बात हो भले ही
अपने देश की
मगर उनको तो
हर जगह सियासत
का खेल चाहिए,
हम तो कहते हैं अब
निडर होके अब
ऐसे झूठे देशभक्तों
को मौत देनी चाहिए,
शिवम अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment