#सियाचीन के #बर्फीले #तूफान से लड़ते हुए हमारे जवान #शहीद हो गए, बहुत ही #दुःखद 🙏 कानपुर सिकन्द्रा से #शिवम_अन्तापुरिया अपनी #पंक्तियों से अपने जवानो को #विनम्र #श्रद्धांजलि 💐🇮🇳🙏
लोग घर में रजाई थे ओड़े पड़े
वो सियाचिन में आंखे थे खोले खड़े
वो तो शहीद शान से हो गए
वो तो भारत के अनमोल सम्मान थे
वो तो बर्फ़ो की चट्टानें पिघला गए
बर्फ़ जमती रही वो पिघलते रहे
दिल के अरमान तूफ़ाँ से लड़ते रहे
भारत माँ की गोद में हैं सो गए
#शिवम_अन्तापुरिया
#शहीदों के प्रति नम आँखों से #श्रद्धांजलि अर्पित करता है 💐
🇮🇳💐🇮🇳-------->
"
No comments:
Post a Comment