"गुमशुदा हो गए"
बिन कहे चल दिए
वो प्यार के रास्ते
बन गए अनकहे
रिश्ते प्यार के वास्ते
नाम दे न सके
ऐसे रिश्ते बने
चलते हुए अजनबी
पथिक हम बने
गुमशुदा वो हो गए
रिश्ते की राह में
बाद वर्षों मिले तो
वो शादीशुदा हो गए
नाम देने से पहले
वो बेनाम हो गए
हम अधूरे-अधूरे
से पैगाम हो गए
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment