Saturday, September 14, 2019

ये मुझे क्या पता

" ये मुझे क्या पता "

कोई चल रहा है
  ये मुझे क्या पता
   मैं भी चल रहा हूँ
   ये मुझे क्या पता
  जिन्दगी भी वसंत
बनकर खिलखिला रही है
   ये मुझे क्या पता

  ओह जिन्दगी तेरे
   पास आ रहा हूँ
  मेरा भी साथ देना
  बता कर आ रहा हूँ
  अब तुम न कहना
   ये मुझे क्या पता

  कुछ हाल सही
कुछ हाल बेहाल
सुनाऊ जिन्दगी के
अब तुम्हें क्या हाल
सब कुछ बेहाल है
ये मुझे क्या पता

~ शिवम अन्तापुरिया
      उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment