चन्द्रयान -2
टूटा है सम्पर्क अभी
विक्रम और प्रज्ञान का
टूटा नहीं भरोसा है
अभी मेरे हिन्दुस्तान का
इसरो मैं हूँ साथ खड़ा
किए भरोसा तेरे काम का
सदियों तक गीत गाया जायेगा
भारत के विज्ञान का
जीत-हार होती रहती है
हारे न मेरा हौसला
चन्द्रयान की बात करें क्या
एक दिन सूरज पर भी
लहराएगा मेरा तिरंगा
कवि/लेखक
- शिवम अन्तापुरिया
उत्तर भारत
No comments:
Post a Comment