Monday, September 2, 2019

कुछ भी हो

"कुछ भी हो"

मेरे हर प्यार पर वो
प्यार को सहने वाले
चलो हम साथ चल रहे
अपनी जिंदगी से
   डरने वाले

हक़ीक़त कुछ भी हो
  मगर हम नहीं हैं
इस दुनियां से डरने वाले
कोई अल्फ़ाज़ में अपने
   मेरी बातों को
   लाकर रख दे
चाहें कितना भी कटु हो
     मेरा वो सच
फ़िर भी नहीं हम उससे
   पीछे हटने वाले

शिवम अन्तापुरिया
   उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment