"मैं वो नहीं"
मैं वो नहीं जो तुमने समझा है
मैं वो नहीं जिसे तुमने देखा है
मैं वो नहीं जिसे तुमने परखा है
मैं वो नहीं जिसे तुमने जाना है
मैं वो नहीं जिसे तुमने सराहा है
मैं वो नहीं जिसे तुमने चाहा है
मैं वो नहीं जिसे तुमने खोया है
मैं वो नहीं जिसे तुमने मिटाया है
मैं वो नहीं जिसे तुमने सजाया है
मैं वो नहीं जिसे तुमने हंसाया है
मैं वो नहीं जिसे तुमने रुलाया है
मैं वो नहीं जिसे तुमने ठुकराया है
मैं वो भी नहीं जिसे तुमने यहाँ
तक पहुँचाया है
मैं सिर्फ़ एक इंशान हूँ
जिसने इंशानों से इन्शानियत
का नाता निभाया है
©® शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
+91 9454434161
No comments:
Post a Comment