Tuesday, September 10, 2019

चाँद 🌙

चाँद की चाँदनी है निशानी बनी
पास तेरे आने की कहानी लिखी
औरकब तक बचोगे मेरे प्रयत्न से
एक दिन पास तेरे रवानी मेरी

शिवम अन्तापुरिया

हर प्रकृति की प्रतिमा तुम लगती हो
हर शाम सुबह में मुझे तुम दिखती हो
- @OshayarShivam

मेरा दिल है दिवाना भी ,# मगर ख्वाबो में है #पलता
#नजर अपनी हटेगी तो #मुशकिल होगा #गैरों का रूकना

No comments:

Post a Comment