"आधार है गुरु"
शिष्य की योग्यता का
आधार है गुरु...
पावन बहती गंगा की
धार है गुरु...
सत्य,न्याय,निष्ठा,प्रकाश
की ओर ले जाने वाला
मार्ग है गुरु...
उतार-चढ़ाव की स्थिति में
अपने लक्ष्य से विचलित न
होने देने वाला साहस
भी देता है गुरु...
हार और जीत को समदर्शी
दृष्टि से देखने वाली दृष्टि भी
देता है गुरु...
कोयले की खान में हीरे
को पहचानने की
परख भी देता है गुरु...
यहाँ तक की सारी दुनियाँ
के गुरु का भी होता गुरु...
- शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
+91 9454434161
No comments:
Post a Comment