Thursday, September 26, 2019

मैं गया नहीं

" मैं गया नहीं "

मैं गया नहीं वो बुलाते रहे
मैं गया नहीं वो तड़पते रहे
मैं गया नहीं वो तरसते रहे
मैं गया नहीं वो लड़ते रहे
मैं गया नहीं वो देखते रहे
मैं गया नहीं वो रोते रहे
मैं गया नहीं वो बिगड़ते रहे
मैं गया नहीं वो गरज़ते रहे
मैं गया नहीं वो बरसते रहे
मैं गया नहीं भीगते रहे
मैं गया वो सूखते रहे
मैं नहीं वो लरज़ते रहे
मैं गया नहीं इसकी थी
   सिर्फ़ वज़ह यही
उनको कुछ पता नहीं
हम समस्याओं से जूझते रहे

   शिवम अन्तापुरिया
      उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment