Tuesday, September 10, 2019

जय जय गज़ानन

"जय जय गज़ानन"

मेरे घर आए महादेव के लाल
खुशियो का मचा हुआ है धमाल
जय जय हो गज़ानन महाराज़
भक्ति भाव से पूजा करे हम
        सब सेवक हैं
मेरे घर भर दो खुशियो
      का भंडार
जय जय हो गज़ानन महाराज
अब मुझे छोड़ के न जाना
     गौरा जी के लाल
तुम बिन रहा न मेरा कोई मुकाम
ये है मेरे खुशियो का त्यौहार
जय जय हो गज़ानन महाराज़

  - शिवम अन्तापुरिया

        उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment