Friday, July 26, 2019

थका थका

बहुत थका थका सा हूँ मैं
बहुत जगा जगा सा हूँ मैं
बहुत चला चला सा हूँ मैं
      जहाँ था वही
अभी रुका रुका सा हूँ मैं

शिवम अन्तापुरिया

डगर मुश्किल जरुर है
लेकिन आगे कामयाबी भी खड़ी है...

शिवम अन्तापुरिया

बस सबके सामने चुप रहे
काम की आवाज तब सारी दुनिया सुनेगी

ऐसा कुछ नहीं
प्यार धोखा नहीं है
मानव धोखा देता है
और
बदनाम प्यार को करता है
क्योंकि सच्चाई ये है कि
आजकल प्रेम कोई नहीं करता
सिर्फ़ साथ सोना चाहता है बस

शिवम अन्तापुरिया

वो बहुत वीर थे जो लड़े कार्गिल,
खुद की जिंदगी से हारकर,
जीतकर मुझे दे गए कार्गिल
सदियों सदियों तक अमर नाम
तुम्हारा रहेगा वीरों
अपने घर-वार की बिन परवाह किए
मुझे जीत में दे गए कार्गिल
! नमन नमन नमन !
_शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment