Sunday, August 4, 2019

वो आयेगी

"वो आयेगी"
जिन्दगी जो भी है
सारी कट जायेगी
आज हम पास हैं
वो भी कल आयेगी,

जीना है जो जुनू
मौत डर जायेगी
शामो ,सुबह रोज़
याद भी आयेगी,

जिस्म की दोस्ती
होती अच्छी नहीं
एक न एक दिन
ले के डूब जायेगी,

हाथ थे दूर तक
मेरे फ़ैले हुए
न पता था मुझे
इस राह से भी
वो  आयेगी,

शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
+91 9454434161

कुछ वक्त सही हो
कुछ हम सही हो
बस जिंदगी गुज़र जायेगी

शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment