"जम्मू कश्मीर कहता हूँ"
मुसाफ़िर था मुसाफ़िर हूँ
तेरी चाहत का शायर हूँ
कभी काबिलियत का मारा हूँ
कभी खुद ही खुद से हारा हूँ
जिया हूँ चाह में तेरी
तेरी नजरों पे वारा हूँ
मेरी चाहत की दुनियां में
तू खुद को पाकिस्तान
कहती है
मैं बेतहासा तुझसे चाह
रखता हूँ
इसलिए भारत के नक्शे में
तुझे जम्मू कश्मीर कहता हूँ
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश भारत
No comments:
Post a Comment