Friday, August 23, 2019

मेरी जिंदगी तो अकेली ही है
फ़िर इसके हक़दार बहुत हैं

शिवम अन्तापुरिया

मोहब्बत में मेरी आकर वो
सियासत भूल जाती है

शिवम अन्तापुरिया

नीचे की पंक्तिया मुझे आगरा के
युवा कवि शर्मा ने समर्पित की हैं

देख कर आपकी सूरत को
मैं सीरत भी पहचान गया,
लेखनी आपकी अति सुंदर
पुरस्कार देख कर जान गया।
सम्मान देख कर फक्र हुआ
ये सब कवियों की जीत है,
रण भूमि कवियों का मंच है,
जो जीता वही शिवम  अन्तापरिया  है ।

No comments:

Post a Comment