Sunday, August 4, 2019

2- हाइकु

2-   हाइकु

6- मैं उसकी आँखों का
काजल
वो मेरी आँखों की
रोशनी है

7- प्रेम आँखो की
राहों से
दिल में उतर
जाता है

8- कुछ वक्त सही हो
कुछ हम सही हो
बस जिंदगी
गुज़र जायेगी

9- काश! 
मैं तेरी हो गयी होती
और तू मेरा होकर
बिछडा होता

10- तुझे नजरों में
कैद कर रखा है
अब हथकड़ियों की
क्या जरूरत है

11- पास आकर वो
मेरा न हो सका
और मैं उसे अपना
समझता रहा

शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment