Sunday, August 4, 2019

1- हाइकु

हाइकु
1-
मैं चला तू चला
संग चला और
चलता गया
वक्त ने करवट
क्या ली
तू तो छूट गया

2- मोहब्बत ही जन्म है मेरी
और मोहब्बत से जंग है तेरी

3- राहें हजारों थी
तुम्हें चुननी एक थी

4- हर मोड़ पर वो
     खड़े थे
मगर हम मिले न थे

5- मुझे अब खुद ही
खुद से दूर होना है

युवा कवि/लेखक
~ शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment