Tuesday, January 8, 2019

मौत से भी दो दो हाथ

जिस दिन मौत आएगी मुझे
           उससे भी दो दो हाथ
   हो जाएँगे मेरे
        हार हो या जीत हो
जिसका जरा सा
     भी न होगा सोच मुझे
जीता तो भी मैं उसका
  हार गया तब भी हूँ उसका

जा चला जा दुश्मनी के साथ
तू "अन्तापुरिया"
आगे मिलेगा प्यार का रास्ता

~ शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment