''शान बनाए रखना''
भारत में सुन्दरता बहती है
नदियाँ भी गीत सुनाती हैं
ये देश है वीर जवानों का
जिसका दुनियाँ गुण गाती है,
रंग रूप बदलते रहते हैं
अंजाम बदलते रहते हैं
भारत सोने की चिङिया है
सोने सी ही चमक वो रखते हैं,
भारत को रंगीन बनाया है
वीरों ने अपना लहू बहा करके
इसकी शान बनाए रखना है
अपना शीश कटा करके,
देशभक्ति से ओत-प्रोत
हम सब भारतवासी हैं
दुश्मन को धूल चटाने को
हम अकेले ही काफी हैं,
~ युवा लेखक/कवि
शिवम यादव अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment