'' मुशाफिर हूँ ''
मैं मुशाफिर हूँ, न रूकता हूँ
बस चलता हूँ, न ठहरता हूँ,
तेरे कदमों की आहट से
बस मैं तो सिसकता हूँ,
ठिकाना है न मंजिल है
मुझे बस चलते जाना है,
न रोता हूँ न हँसता हूँ
महज गीत के तारों से
दुनियाँ को आजमाता हूँ,
न नजरें मिलाता हूँ
न किसी से टकराता हूँ
बस अपनी मंजिल को पाने को
ये गीत गुनगुनाता हूँ,
मुशाफिर हूँ, मैं घायल हूँ
न ही मरहम लगाता हूँ
कुछ शब्दों की सीढ़ी से
गहराईयों में उतरता जाता हूँ,
युवा
लेखक/कवि
शिवम यादव अन्तापुरिया
Really great well done keep it up.
ReplyDelete