कैसन लागी मेरे इश्क की झङियाँ ।
सुनो मेरी रनियाँ-सुनो मेरी रनियाँ ।।
प्यार में तेरे मर मिट जाएँ
बिना तुहरे हम जी भी न पाएँ,
कब तू बनैलू हमरी दुल्हनियाँ-2
सुनो मेरी रनियाँ-सुनो मेरी रनियाँ......
बफाई मेरे रंग रंग में बसी है
तेरे बिना जीना न जिंदगी है..
तेरे बिना कैसे लूँ अंगडाइयाँ-2
सुनो मेरी रनियाँ-सुनो मेरी रनियाँ....
प्यार मेरा लिए बैठा इश्क की कहानियाँ
तू अनजान क्यों बने मेरी रनियाँ..
सुनो मेरी रनियाँ-सुनो मेरी रनियाँ...
कैसन लागी मेरे इश्क की झङियाँ ।
सुनो मेरी रनियाँ-सुनो मेरी रनियाँ ।।
लेखक/कवि/शायर
शिवम यादव अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment