स्टोरी मिरर महाराष्ट्र मुम्बई से साहित्य जगत में लेखन के लिए Literary Lieutenant से नवाज़ा गया है
भारत से लेकर देश-विदेश के अखबारो में प्रकाशित होती रहती हैं रचनाएं, कहानी, लेख और भारत की बात की जाए तो प्रतिदिन चार से पाँच राज्यों के अखबारों में इनकी रचनाओं स्थान दिया जाता है, विदेश में भी इनकी रचनाओं को वाही वाही मिल रही है जैसे माँ पर आधारित रचनाएँ "हिस्से में माँ", "खूब खेला है", मानव के जीवन पर "समस्याओं ने घेरा" इस रचना को दैनिक जागरण अखबार से लेकर भारत के सभी बड़े अखबारों में जगह दी गई और यहाँ तक कि विश्व का सबसे बड़ा काव्य संग्रह "बज्म ए हिंद" में भी प्रकाशित की गई है।
सम्मानों की बात की जाए तो महा कवि के हाथों सम्मानित, कई कवि सम्मेलनों में साहित्यक सम्मान और मुम्बई महाराष्ट्र के स्टोरी मिरर ने "लेफ्टिनेंट साहित्यक"अवार्ड से नवाजा, हिन्दी साहित्य अँचल मंच अररिया से दो बार सम्मानित, मध्य प्रदेश सीहोर से सम्मानित, युवा साहित्य संगठन से सम्मानित
शिवम अन्तापुरिया का एक काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है राजमंगल प्रकाशन से "राहों हवाओं में मन"
Shivamantapuriya.blogspot.com पर इनको
बिल्कुल मुफ़्त में पढ़ सकते हैं आप Twitter.com/oshayarshivam
Facebook.com/shayarshivam
YouTube.com/shivamantapuriya
No comments:
Post a Comment