सुख,समृद्धि,वैभव से
भरा रहे आपका परिवार
सुख शान्ति से गुज़रे
दीपावली का त्योहार
शिवम अन्तापुरियामुझपर बहुत दबाव रहता है
जिंदगी का लगता रोज़ भाव रहता है
किस किस किसके हो जाएं हम
साहब! चुनाव में तो हर नेता का
प्रभाव होता है
~ शिवम अन्तापुरियारोशन हो घर
साफ़ हो मन
निरोग हो तन
सद्भाव और शांति
के साथ मिलकर
इस दीवाली को
मनाएँ सब जन
@OshayarShivamजारी है कोशिश अभी
आगे बहुत बाकी है
चलते जाना लक्ष्य है
मन्ज़िल अभी बाकी है
शिवम अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment