Sunday, October 27, 2019

योगी जी

योगी जी 
तुम्हारी नजरों को हमने देखा 
बदल तुम्हारी नियत रही है

  हर खेत और खलिहानों 
पर गाय माँ अब भटक रही है 
हर शहर के चौराहे पर 
जनता सवाल तुमसे कर 
अब रही है 

योगी जी 
तुम्हारी नजरों को हमने देखा 
बदल तुम्हारी नियत रही है

हमारे प्रदेश की भी ये इज़्ज़त 
बेइज़्ज़त सी अब हो रही है 
दैत्य,दानवों की क्षमताएँ 
मानवता का हनन कर रही हैं 

योगी जी 
तुम्हारी नजरों को हमने देखा 
बदल तुम्हारी नियत रही है

अपराधियों और अन्यायियों की
  तादाद बढ़ती भी जा रही है 
गर सच्चाई चौथा स्तम्भ कह दे 
तो पुलिस उसका भी
एनकाउंर कर रही है 

योगी जी 
तुम्हारी नज़रो को हमने देखा 
बदल तुम्हारी नियत रही है

शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment