दीप घर घर में जले
फ़ैला चहुँ ओर उजियार
हँस कर सब गले मिले
ये है खुशियों का त्योहार
राम-रावण युद्ध हुआ
बहुत तेज़ तर्रार
श्री राम की जीत पर
खुशियाँ बढ़ी अपार
देश-परदेश से सब आ रहे
अपने घरों में मनाने त्योहार
एक निशानी है और भी ये
बुराईयों पर अच्छाई की
जीत का त्योहार
चलो मनाए हम सब मिलकर
पावन खुशियों का त्योहार
कवि/लेखक
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment