Sunday, October 27, 2019

राम राज के चक्कर में

राम राज लाने के चक्कर में 
हम दैत्य व जंगल राज बना बैठे।
जो खुद को नहीं संभाल पाए 
हम उनको उत्तर प्रदेश थमा बैठे।।

कुछ आदते मानव को खराब बना देती हैं 
तो कुछ आदतें ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को महान बना देती हैं 
शिवम अन्तापुरिया

देश हमारा भारत है 
सच कहना मेरी आदत है
देश में बढ़ते अत्याचारों से
योगी जी मुख मोड़ना 
    तुमपे लानत है 


 ~ शिवम अन्तापुरिया

रचाओ खूब तुम षड्यन्त्र,
  हम सारे काट जाएंगे ...
विरासत की लड़ाई को,
सफ़ल हम जीत जाएंगे ...
तुम पैतृक भूमि मेरी को, 
दबाना गर जो चाहोगे...
 हम खौलते लहू में अपने 
दफ़न तुमको करायेंगे ...

शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment