हमारे प्यार में जीकर
अधूरे ख्वाब में रह लेना ...
टूटे सपनो से सज़कर
कभी तन्हा भी जी लेना...
--शिवम अन्तापुरियाअधूरा इश्क है तेरा
हमारा नाम लो चाहें
मैं तुझसे हार करके भी
तुझको हार पहनाऊँ
कोई चाहत में मुझको
खोजकरके
गुम हो जाता है
मैं हूँ प्रेम का तिनका
प्रेम में बहता जाता हूँ..
~ शिवम अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment