Saturday, June 15, 2019

*मौन शक्ति*

जो भी पाना है तुम्हें
सब कुछ मिल जाएगा
आसमाँ भी थोड़ा
झुक जाएगा
मुझे बस मौन रहना है

लोग बुरा कहते हैं
वो डराते हैं
वो आलोचना करते-करते
जीत कर भी हार जाएंगे
मुझे बस मौन रहना है

कष्ट सहकर,दर्द सहकर
मुझे मंजिल की ओर जाना है
टूटे गर मौन भी मेरा तो
मुझे बस मुस्कराना है
मुझे बस मौन रहना है

मौन दुनियां की सबसे
बड़ी शक्ति है
जिसका मुझे उपयोग
करना है
इसे पाना सबसे साधारण है
मुझे बस मौन रहना है
-
~•कवि शिवम अन्तापुरिया
कानपुर उत्तर प्रदेश
+919454464161

No comments:

Post a Comment