Wednesday, August 26, 2020

ईयरफ़ोन

ईयरफ़ोन के साथ जब हम गीत सुन रहे होते हैं या कोई गज़ल सुन रहे होते हैं तब ईयर फ़ोन से सुनने में जो अनुभूति दिल को मिलती है वो अनुभूति साधारणतया सुनने में नहीं होती है l ईयर फ़ोन से किसी भी आवाज़ को सुनने में मन गीतमय हो जाता है और सबसे अलग तरीके की स्वतंत्रता रूपी शान्ति प्राप्त होती है l हम जो सुन रहे होते हैं बस ये लगता है कि वास्तव में मैं उसी दुनियाँ में हूँ, अपने आप को बिल्कुल आज़ाद सा पाता हूँ l 

लेखक शिवम यादव "अन्तापुरिया" 
कानपुर उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment