ईयरफ़ोन के साथ जब हम गीत सुन रहे होते हैं या कोई गज़ल सुन रहे होते हैं तब ईयर फ़ोन से सुनने में जो अनुभूति दिल को मिलती है वो अनुभूति साधारणतया सुनने में नहीं होती है l ईयर फ़ोन से किसी भी आवाज़ को सुनने में मन गीतमय हो जाता है और सबसे अलग तरीके की स्वतंत्रता रूपी शान्ति प्राप्त होती है l हम जो सुन रहे होते हैं बस ये लगता है कि वास्तव में मैं उसी दुनियाँ में हूँ, अपने आप को बिल्कुल आज़ाद सा पाता हूँ l
लेखक शिवम यादव "अन्तापुरिया"
कानपुर उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment