Monday, August 3, 2020

विचार धारा

ज्यादातर लोग target को forget कर देते हैं 
लेकिन जो forget के बाद Target करते हैं 
वे कभी forget नहीं करते हैं 

shivam antapuriya

हमको देखना सिर्फ़ ये होता है अब कि 
अपने जीवन का उद्भव कहाँ से कैसे हुआ था 
और अब जा कहाँ रहे हैं 

शिवम अन्तापुरिया

व्यक्ति में शारीरिक ताकत होना ही सब कुछ नहीं है 
उसका उद्भव उसकी मानसिक क्षमता से होता है 

शिवम अन्तापुरिया

किसी भी हँसती, खेलती,मुस्कुराती, खिलखिलाती हुई जिंदगी को आहट न पहुँचाए वो भी सच्चा इंशान है 

शिवम अन्तापुरिया

जंग इस कदर कुछ लड़ी जाए 
कि सबकी दुआएँ दुआएँ नज़र आए 

शिवम अन्तापुरिया

पुरानी रीतियों को देखकर... 
बस थोड़ा सा चल लो 
जिंदगी सफ़ल हो जाएगी

अपने आप में बस थोड़ा सा
 प्यार का अहसास करके देख लो... 
तुम्हारे प्यार की यात्रा पूरी हो जाएगी 


शिवम अन्तापुरिया

विचलित होते जो सदा मार्ग से है उनको ये आभास नहीं... 
ये भरत भूमि का कण-कण है जिसका कोई जबाव नहीं... 


शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment