ऐसे में अपना कर्तव्य है कि साथ आए...
लेकिन यहीं पर देखा जाता है कि एक पिता (किसान) का फ़र्ज़ क्या होता जो अपनी परवाह न करते हुए खेतों पर फ़सल उगाने में लगे हुए हैं (ऐसा नहीं है कि वे नियमों का अनुसरण नहीं कर रहे हैं वो तो एक-दूसरे से 1मीटर से भी दूरी अधिक बनाए हुए अपना काम कर रहे ज्यादातर अकेले ही खेतों में काम कर रहे हैं) क्योंकि #कोरोना आज नहीं तो कल खतम हो ही जाएगा अगर मेरा अनाज नहीं उगा या खेतों में ही पड़ा रहा तो मेरे देश के प्यारे लोग खाएँगे क्या ?...
तब कानपुर देहात से लिखते हैं.. शिवम अन्तापुरिया अपनी ये पंक्तियाँ किसानों के प्रति..
जय जवान, जय किसान
धन जवान, धान किसान
आज केवल किसान,जवान,पुलिस,डाॅक्टर
यही लाॅकडाउन के समय में भी
अपने काम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं...
देखो तबाही के वो मन्ज़र आज हैं दिखने लगे
नाम से कोरोना के हैं हाथों से हाथ छूटने लगे
डर भयंकर फ़ैल जाए चाहें हो मुश्किल बड़ी
निर्भीक होकर खेतों में किसान काम करने लगे
शिवम अन्तापुरिया
उत्तर प्रदेश
+91 9454434161
+91 9519094054
No comments:
Post a Comment