Sunday, March 15, 2020

ये क्या क्या क्या है

घर से निकले हैं बाहर जाएँगे 
होली के रंग में अब रंग जाएँगे 

शिवम अन्तापुरिया

ये सब कुछ क्या है 
हम और तुम क्या है 
तू तू करता वो क्या है 
अपने में लीन वो क्या है 
मेरा मेरा मेरा वो क्या है 

शिवम अन्तापुरिया

ये प्यार ही एक ऐसा है जिसमें सब कुछ मिलता है -दर्द,विरह-वेदना,दुःख,हँसी,खुशी,बीमारी
ये सब और कहीं न मिलेगा एक साथ

No comments:

Post a Comment