"जन्मदिन मुबारक रुद्र देव को"
ढेरों हैं मुबारकबाद
ये दिन आया है एक साल बाद
तुम जिओ हजारों साल
दुनियाँ को देना नई मिसाल
नाम है रुद्र कमाल
तुम हो सबके लाडले लाल
अगली पीढ़ी की पतवार
सौंपी है तुम्हारे हाथ
इसे रखना बेमिसाल
ऐसा करना है तुमको काम
दुनियाँ लेगी नाम
शिवम अन्तापुरिया
No comments:
Post a Comment