Thursday, January 9, 2020

अटल साहित्य सम्मान से नवाज़ा गया शिवम अन्तापुरिया को ये इनका आठवाँ सम्मान 2020 का पहला

"अटल साहित्य सम्मान से नवाज़े गए युवा कवि शिवम अन्तापुरिया"

अपने जिले कानपुर देहात का नाम किया रोशन शिवम अन्तापुरिया ने अटल साहित्य सम्मान पाकर,
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 05 जनवरी 2020 को वातसल्य फ़ाउन्डैसन द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में युवा कवि/लेखक शिवम अन्तापुरिया को
"अटल साहित्य सम्मान" अंतरराष्ट्रीय कवियित्री डाॅ.सुमन दुबे,व प्रख्यात मिश्रा भैया के हाथों दिया गया।ये सम्मान की खबर मिलते ही पूरे देश उनके परिचित उन्हें बधाईयाँ व अग्रिम भविष्य के शुभकामनाएँ दे रहे हैं।अगर आप भी उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो अभी ही उन्हें +91 9454434161 पर व्हाट्सएप करें, उनके लगातार साहित्य में योगदान देने व लगातार लेखन करने के साथ उनकी पहली किताब "राहों हवाओं में मन" 2019 में प्रकाशित हुई और दूसरी किताब साझा संग्रह "वो देखती राहें" 2020 जनवरी में आ रही है जिसको देखते हुए उन्हें साहित्य में ये सम्मान से नवाज़ा गया,इससे पहले पिछले साल 2019 अप्रैल से दिसम्बर 2019 तक इन्हें सात सम्मानों से सम्मानित किया गया जिसमें नवांकुर कवि सम्मान में महाकवि दादा श्री प्रकाश पटेरिया स्म्रति सम्मान,नई कलम सम्मान कई छोटे बड़े मंचो से दिए गए जिसमें शामिल विश्वस्तरीय संस्था स्टोरी मिरर पर उनके सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए "साहित्यक लेफ़्टिनेन्ट अवार्ड" भी दिया जा चुका है,जिस पर करोड़ो की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं, इनकी रचनाएं निरंतर देश-विदेश के अखबारों में प्रकाशित हुआ करती हैं भारतीय अखबार जैसे दैनिक जागरण,अमर उजाला सहित देश के लगभग 30-35 अखबारों और लगभग 15 राज्यों में निरंतर रचनाएं प्रकाशित हुआ करती हैं।

No comments:

Post a Comment