Wednesday, May 27, 2020

"मिला नहीं"

"मिला नहीं"

 तुमको उत्तर अब तक मिला नहीं तो मिला नहीं 

थी मेरी कोई खता नहीं तुम्हारी भी थी मोहब्बत नहीं 
तुमने सब कुछ कह डाला अच्छा जरा भी कहा नहीं 
क्या लगता कैसा लगता मुझको अब तक पता नहीं 

तुमको उत्तर अब तक मिला नहीं तो मिला नहीं 

दुनियाँ की जंजीरों में अब तक मैं बँधा नहीं तो बँधा नहीं 
तुमको लगता है बँधा हुआ हूँ बँधा   नहीं तो बँधा नहीं
बात का समय एक घण्टा है इससे ज्यादा कभी नहीं 
डराओगे तुम मुझको सोचा ऐसा था कभी नहीं 
बात बात पर डरना तेरा हम सह पाएँगे कभी नहीं

    शिवम अन्तापुरिया
     उत्तर प्रदेश 

No comments:

Post a Comment