Monday, May 11, 2020

नफ़रतें सदा कुछ

नफ़रतें सदा कुछ नेगैटिव ही लाती हैं !!
प्यार में यादें भी पॉजिटिव आती हैं !!

~ @OshayarShivam

दुनियाँ में अब कुछ भी दिखता नहीं है !
बहुत थक गए हैं मन ये रुकता नहीं है !!

शिवम अन्तापुरिया

दुनियाँ के वादों से यूँ घिर गया हूँ...
उसे भूल जाऊँ तो बिछड़ भी गया हूँ... 

शिवम अन्तापुरिया

पिछली यादों में अब भी बहुत कुछ है 
जिंदगी जिंदगी के बिना नाकुछ है

शिवम अन्तापुरिया

क्या करेंगे मोहब्बत का अब यार हम 
जब मोहब्बत के अब पास रहते हैं हम 

शिवम अन्तापुरिया

ये इरादे तो अक्सर इरादे ही हैं 
जो गिरा दें वही लोग आधे भी हैं 

शिवम अन्तापुरिया

कोई अहसास है दिल में उसे ऊपर तो लाओ तुम 
मोहब्बत की सज़ाओं का जखम अब बन न जाओ तुम 
ज़मानें में मोहब्बत की हज़ारों की बला हो तुम 
चाहत है तो रूक जाओ नहीं तो भूल जाओ तुम 

शिवम अन्तापुरिया

जिस व्यक्ति को उसके मुताबिक मंजिल पर न चलने दिया जाए !
उसकी दशा भटकते पथिक की भाँति हो जाती है!!


शिवम अन्तापुरिया

सरहदे खून मांगती हैं 
मुझे उन्हें अब फ़ूल देने होंगे 
जहाँ जिहादी भरती हो हुंकार 
वहाँ अब मोहब्बत के 
    बीज बोने होंगे 
    - शिवम अन्तापुरिया -

हम तो अपनों को अधिकार देने लगे 
लोग पागल सा हमको समझने लगे 
ढू्ँढते-ढूँढते वो तो खुद खो गए
प्यार के हर सफ़र में हम चलने लगे 

शिवम अन्तापुरिया

शराब पीने से बेहतर है कि 
अपने गम और गुस्सा को पी जाओ 

शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment