Saturday, February 9, 2019

बसंत पंचमी

   ।। ज्ञान की बयार सरस्वती ।।

आया ये बसंत का त्योहार
माँ सरस्वती के चरणों का
गुणगान करें संम्पूर्ण संसार
कर में वीणा,पुस्तक धारिणी
ज्ञान भरा है जिनका व्यवहार,

हे सरस्वती माँ शारदे
तेरे चरणों में नित शीश
झुकाता हूँ मैं बारम्बार
यही कामना है मेरी आपसे
रोज बहा दो ज्ञान की
सारे संसार में बयार,

~ शिवम अन्तापुरिया "निर्मोही"
माँ सरस्वती के चरणों का हमेशा दास है

09/02/2019

No comments:

Post a Comment