Wednesday, November 18, 2020

प्यार के पन्ने

" प्यार के पन्ने "

 जवानी है मोहब्बत है 
बुढ़ापा रोज़ आएगा 

सियासत में मोहब्बत है 
चुनाव फ़िर से आएगा 

शकल पे जो भी मरते हैं 
वो धोखा खा ही जाएगा 

 शिवम ये प्यार के पन्ने 
शलीके से ही पलटो तुम 

 हाथ लाखों मिलाएँगें 
समय एक ये भी आएगा 

        रचयिता 
~ शिवम अन्तापुरिया

No comments:

Post a Comment