"उतार चढ़ाव लाज़िमी है"
वक्त के साथ सब कुछ अपने माफिक चलने लगता है,
ये पल मेरे अतीत के थे और बेसद खास और बेहद ही यादगार रहेगें क्योंकि ये वक्त उसी ने मुझे उपहार स्वरूप दिया था।
ये अतीत कोई वर्षों पुराना नहीं है यही कोई एक हफ्ते का अतीत है लेकिन ये वर्षों नहीं सदियों पुराना अतीत लगता है।
"वक्त कैसे करवट लेता है अब पता चला"
मगर मुझे तो बड़ी से बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा था
बेहद कठिन तन्हाईयों में तो मैं जी ही रहा था कि कुछ बदलाव सा हुआ मेरे जीवन में मैंने खुद को बहुत सँभाला अपने आपको और रोका भी था, क्योंकि मैंने बहुत उदाहरण देखे थे ऐसे कि बाद में चिंताओ के सिवा और कुछ नहीं रह जाता ।
इस पर मेरा एक स्वंम का कथन है कि "चिंताओ ने पाला मुझे"
हालाँकि मैं छोटा था उससे फिर भी,
यही नहीं मैंने उसे भी बहुत प्यार से समझाया था
यार मुझे इन चीजों में नहीं पड़ना
मगर उसने अपनी बहुत सारी बातें बताकर अच्छा खासा मुझमें विश्वास भर दिया कि वो सबसे अलग है
वो वैसा नहीं जैसे सब होते हैं।
मगर अचानक क्या घटित हुआ
जिससे मैं अनभिज्ञ हूँ अगर मुझे सब कुछ ज्ञात करा सकता है तो सिर्फ वही मगर वो सच्चाई बताने से अपने आपको को पीछे हटा रहा है, फिर मैं उसपर इल्जाम नहीं लगा रहा क्योंकि जरूर उसकी कोई मजबूरी है अभी तक उसने मुझे हर बात बताई थी अब तक, आज क्यों छुपा रहा है जरूर कुछ अहम बात है और बात बेहद सच है फ़िर भी "मुझे सच्चाई स्वीकार है"
ये उसी का विचार है जो आज मैं दोहरा रहा हूँ मुझे अपनी बात बता दो जो भी हो एक शब्द मैं नहीं कहूँगा क्योंकि सच तो सच है
मैं उस सच्चाई को गले लगाता हूँ न कि झूठ को ।
अब फ़िर कह रहा हूँ खुद को अपने आप से झूठ में न मिलाओ
आखिर मैंने कभी कोई दबाव नहीं बनाया था तुम कि तुम मेरा साथ दो आज जब तुम्हारी बातों को मान लिया तब आज तुम्हीं
मुझे गलत क्यों ठहरा रहे हो
शायद जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई है क्या तो कम से कम मुझे बताते तो ...
कोई भी सच्चाई जानने की कोशिश न करे बाकी
"तुम्हारी जिंदगी तुम्हारे फ़ैसले"
💞 शिवम अन्तापुरिया 💕
उत्तर प्रदेश